अमृतसर। पंजाब में पेंशन धारकों को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार, पंजाब के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने राज्य के करीब 1,07,571 फर्जी पेंशन धारकों से करीब 44.34 करोड़ रुपए की वसूली की है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा पेंशन योजना के तहत राज्य के लाखों लोगों को पेंशन दी जाती है और लगभग 1,07,571 लोग गलत तरीके से पेंशन ले रहे हैं। इसकी जानकारी होने के बाद विभाग ने 1,07,571 पेंशन धारकों से 44.34 करोड़ रुपए की वसूली की है।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 33,48,989 पेंशन धारको को योजना के तहत पेंशन दी गई। इसमें से कई लोग गलत तरीके से पेंशन ले रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही विभाग ने राज्य भर में सर्वे कराया, जिसमें पता चला कि 1,07,571 लोगों को गलत तरीके से पेंशन मिली है। बताया जा रहा है इनमें 1,06,521 पेंशन धारकों इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, जिनकी पेंशन उनके परिजन ले रहे थे। इसके अलावा 476 पेंशन धारकों एनआरआई और 574 सरकारी पेंशन धारकों थे। गलत पेंशन धारकों से 41.22 करोड़ रुपए की वसूली की गई है।
चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल माह के दौरान 3,797 लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं, जिनसे 3.12 करोड़ रुपए की वसूली की गई है और राज्य पेंशन योजना के तहत कुल 44.34 करोड़ रुपए की वसूली की गई है। अमृतसर में सबसे ज्यादा 5,375 पेंशन धारकों से 3.5 करोड़ रुपए वसूले, बरनाला में 3402 पेंशन धारकों से 1.77 करोड़ रुपए, बठिंडा में 16099 से 1.08 करोड़ रुपए, फरीदकोट में 2546 से 95.15 लाख रुपए, फतेहगढ़ साहिब में 3049 से 61.38 लाख रुपए, फिरोजपुर में 4018 से 48.52 लाख रुपए, फाजिल्का में 4965 से 80.24 लाख रुपए रिक्वर किए गए है।
Leave a Reply