पंजाबराज्य

बाइक सवार युवक को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत

श्री कीरतपुर साहिब। श्री कीरतपुर साहिब रूपनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव गाजीपुर के पास एक पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो जाने की सूचना मिली है। मृतक की पहचान मुख्तियार सिंह (उम्र 40) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव थेह (गंगूवाल) थाना श्री आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर के रूप में हुई है, जोकि नालागढ़ साइड स्थित फैक्टरी में काम करता है। इस दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए भरतगढ़ थाने के प्रभारी एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि तेजिंदर सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी मोहल्ला फतेहगढ़ श्री आनंदपुर साहिब ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह सरकारी कर्मचारी है। आज उसने अपने साले मुख्तियार सिंह को फोन करके कहा कि तू फैक्टरी में जाने लगे, तो मुझे साथ लेकर चले, मैंने अपनी बहन के पास मड़ांवाला समीप बरोटीवाला हिमाचल प्रदेश जाना है। हम दोनों अपने-अपने मोटरसाइकिल पर श्री आनंदपुर साहिब से चले थे। जब हम गाजीपुर गांव में पहुंचे तो मेरा साला मुख्तियार सिंह मुझसे थोड़ा आगे निकल गया और मैं उसके पीछे चल रहा था। एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से हमारे पास से गुजरी और अचानक मेरे साले के मोटरसाइकिल के आगे ब्रेक लगा दी, जिससे मेरे साले का मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पिकअप के पिछले हिस्से से टकरा गया। सिर पिकअप से टकराने के कारण उसके माथे पर गंभीर चोट आई और देखते ही देखते वह मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर गया और उसके सिर से खून निकलने लगा। इसी बीच जब लोग वहां पर इकट्ठे हुए तो पिकअप का चालक हमारे पास आया, जिसने अपना नाम सुरेश कुमार पुत्र कांशी राम निवासी गांव सराची थाना जिला मंडी बताया। इस अवसर पर मुख्तियार सिंह की हालत काफी गंभीर थी, जिसे निजी वाहन में डालकर राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सीएचसी भरतगढ़ पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तेजिंदर सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना पिकअप नंबर (एच.पी-87-1740) के चालक सुरेश कुमार द्वारा अपनी गाड़ी को बहुत तेज गति व लापरवाही से चलाने तथा मोटरसाइकिल के आगे अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुई है। इसलिए उस पिकअप चालक सुरेश कुमार के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने पिकअप गाड़ी व उसके चालक के खिलाफ थाना श्री कीरतपुर साहिब में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मृतक मुख्तियार सिंह का पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button