हरियाणा: लगातार दूसरे दिन कई जिलों में हुई बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में दूसरे दिन वीरवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट आई और लोगों को झुलसाने वाली लू से राहत मिली। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो आने वाले दो दिनों तक हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में बारिश की गतिविधियां होंगी। इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
फिलहाल पूर्वी पाकिस्तान, उत्तरी राजस्थान व दक्षिणी पंजाब पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण बादलों का निर्माण हो रहा है।इसके प्रभाव से वीरवार सुबह हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, करनाल, यमुनानगर, सोनीपत, जींद, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला व पंचकूला में कहीं-कहीं तेज हवा व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश हुई। इसका असर यह हुआ कि दिन के तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।यही नहीं प्रदेश के एक भी जिले में लू के हालात नहीं बने। इससे पहले बुधवार रात को भी तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी दर्ज की गई।