भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मंत्री पद से इस्तीफा देने के महज 24 घंटे बाद उन्होंने बीजेपी का दमान थाम लिया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे।
कैलाश गहलोत ने कहा कि लोग सोच रहे हैं कि मैंने रातों-रात यह फैसला लिया है। किसी के दबाव में आकर भाजपा में शामिल हुआ लेकिन मैं बता दूं कि जीवन में कभी दबाव में आकर कोई काम नहीं किया है। मुझे सुनने में आ रहा है कि ED, CBI के दबाव में मैंने आम आदमी पार्टी छोड़ दी लेकिन ऐसा नहीं है। मैंअपनी आँखों के सामने पार्टी मूल्यों के साथ समझौता होता हुआ देख रहा था। आम आदमी की सेवा करने के लिए जुड़ा था लेकिन वो लोग अब खास हो गए हैं।
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल के जेल से निकलने के बाद नए सीएम की रेस में सबसे आगे नाम कैलाश गहलोत का ही आ रहा था। कहा जा रहा था कि हरियाणा चुनाव को लेकर केजरीवाल कैलाश गहलोत पर दांव खेल सकते हैं। इसके पीछे ये भी वजह बताई जा रही थी कि उनका LG से अच्छे संबंध हैं लेकिन केजरीवाल ने उनकी जगह पर आतिशी को सीएम बना दिया।