व्यापार

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स कारोबार के आखिर में 152.93 अंक की गिरावट के साथ 81,820.12 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 70.6 अंक लुढ़ककर 25,057.35 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी ऑटो, धातु और फार्मा कंपनियों के दबाव में 25,100 से नीचे बंद हुआ।

आज के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में सर्वाधिक लाभ पाने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल रहे, जबकि नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, विप्रो, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को और एचडीएफसी लाइफ शामिल हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button