भिक्षावृत्ति करते हुए पाये जाने पर 12 भिक्षुकों को रेस्क्यू किया गया
इंदौर। भिक्षावृत्ति मुक्त इंदौर अभियान के अंतर्गत प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार भिक्षुकों को रेस्क्यु किया जा रहा है। इस सिलसिले में आज खजराना मंदिर चौराहे पर भिक्षावृत्ति करते हुए पाये जाने पर 12 महिला- बच्चों एवं वृद्धों को रेस्क्यू किया गया। उल्लेखनीय है की इसके पूर्व 23 सितंबर को अन्नपूर्णा मंदिर से 10 भिक्षुक एवं 04 बच्चे तथा 24 सितंबर को चिड़ियाघर के सामने बालाजी मंदिर से भी 12 भिक्षुकों को भिक्षावृत्ति करते हुए पाये जाने पर रेस्क्यू किया गया था।
उक्त कार्यवाही नगर निगम एवं महिला बाल विकास की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है। संयुक्त टीम के दलों द्वारा आज खजराना मंदिर चौराहे पर 12 महिला- बच्चों एवं वृद्धों को भिक्षावृत्ति करते हुए पाये जाने पर रेस्क्यु किया गया। इंदौर को जिला प्रशासन ने भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए कठोर रवैया अपनाते हुए भिक्षा देने और भिक्षा मांगने दोनों के प्रति कार्यवाही करना प्रारंभ कर दिया है। आगामी दिनों में ऐसी ही कार्यवाही लगातार अन्य चौराहे एवं धर्म स्थलों में जारी रहेगी।