बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 1359.51 अंकों की तेजी के साथ 84,544.31 अंकों के नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 375.15 अंकों की बढ़त के साथ 25,790.95 अंकों के नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 4 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी 50 की भी 50 में से 44 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 6 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 5.37 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 4.47 प्रतिशत, जेएसडब्लू स्टील 3.85 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 2.95 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.65 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 2.51 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.49 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 2.09 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
इनके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी के शेयर हरे निशान में बंद हुए। जबकि बजाज फाइनेंस, टीसीएस, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर नुकसान में बंद हुए। एसबीआई के शेयर सबसे ज्यादा 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।