Breaking News

भारत बंद के दौरान पुलिसकर्मी ने SDM को दे मारा डंडा, वीडियो हो रहा वायरल

नई दिल्ली। एससी-एसटी जातियों के आरक्षण में क्रिमीलेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुलाए गए भारत बंद के दौरान पटना में एक बड़ी ही अप्रत्याशित घटना घट गई। दरअसल पटना डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने SDM पर ही डंडा चला दिया। जैसे ही पुलिसकर्मी ने SDM को लाठी मारी तो वहां मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी ने उसे रोका। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://x.com/theprayagtiwari/status/1826167661597794641

पुलिस की टीम लाठीचार्ज करने के बाद हक्का-बक्का रह गई। सब IAS श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर से माफ़ी मांगने लगे। उन्हें समझाने की कोशिश की गई कि गलती से ऐसा हुआ है। वहीं वीडियो को लेकर लोग काफी मजे ले रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि यह पटना है यहां कुछ भी हो सकता है। वहीं एक ने लिखा है कि काम नहीं करेगा तो यहीं होगा। एक अन्य ने लिखा है कि देखकर लग रहा है कि जानबूझकर मौके का फायदा उठाया है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को फैसला सुनाया था कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अंदर ज्यादा पिछड़ों को अलग से कोटा दिया जा सकता है। 7 जजों की संवैधानिक पीठ ने 6:1 के बहुमत से अपना फैसला सुनाया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि एससी/एसटी आरक्षण के तहत जातियों को अलग से हिस्सा मिल सकता है। आरक्षण का फायदा सबसे अधिक जरूरतमंदों को मिलना चाहिए। अदालत के इसी फैसले के खिलाफ आज भारत बंद किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button