ऑनलाइन कंपनियों से स्पर्धा में उतरे मैन लाइन (खुदरा व्यापारी) दुकानदार (सेठी)
जबलपुर। जबलपुर में समदड़िया मॉल सिविक सेंटर में आज कंप्यूटर एवं मोबाइल का चार दिवसीय मेला लगाया गया है जिसका की उद्घाटन जबलपुर मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सेठी एवम बजाज फाइनेस के (जेड एस एम) बिजेंद्र सिंह एवम (ए एस एम) प्रवेश पाण्डे के द्वारा किया गया। इस अयोजन में उपस्थित वीवो कम्पनी के (जेड एस एम) हेमंत त्रिवेदी एवम जसपाल जी, एवम वीवो (एच ओ) टीम से प्रियंका पांडे उपस्थित थे। जिसमें बजाज फाइनेंस द्वारा ₹2000 का कैशबैक एवं हर एक दुकानदार जिन्होंने काउंटर्स लगाए हैं उनकी तरफ से भी कस्टमर के लिए रिटर्न गिफ्ट रखे गए हैं बजाज फाइनेंस के बीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह मानसून उत्सव इलेक्ट्रोनिक मेला चार दिन 16,17,18,19 अगस्त तक रखेगा। इस तरीके के मेले के आयोजन हिंदुस्तान में पहली बार जबलपुर से शुरुवात की गई है।
बजाज फाइनेंस ने एक अनोखी पहल की है कि हिंदुस्तान का कोई भी कस्टमर कहीं से भी एवं जबलपुर से फाइनेंस करवा सकेगा मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक आइटम।
इस मानसून उत्सव मेले में जबलपुर के कंप्यूटर एवं मोबाइल के दुकानदारों ने भाग लिया इसमें धर्मेन्द्र इलेक्ट्रोनिक्स, आई नेक्स्ट, ही एंड शी, सागर मोबाईल, कंप्यूटर विजन, जय कंप्यूटर, एवम अन्य इलेक्ट्रोनिक दुकानदार ने अपने स्टॉल लगाए है।
मैन लाइन (खुदरा व्यापारियों) की अपील देखे परखे, टच एंड फील करें, फिर खरीदे सामान
इस मेले में जबलपुर के मैन मार्किट के दुकानदारो के जबलपुर के शहर वासियों से विशेष कर अपील की गई कि इस मेले में एक बार अवश्य आए। और ऑन लाइन खरीदी के पहले आप हमारे द्वारा जलाए जा रहे ऑफर को जरुर देखे।