राज्य

दिल्ली के लिए अच्छी खबर; जल्द बदल जाएंगे सड़कों के हालात; पीडब्ल्यूडी ने सड़कों के लिए तैयार किया प्लान

अगर आप दिल्ली की सड़कों पर ड्राइविंग करने में असहज महसूस कर रहे हैं तो इससे आप को जल्द छुटकारा नहीं मिलता दिख रहा है, क्योंकि अब मानसून सिर पर है और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अब सड़कों की दशा सुधारने की तैयारी कर रहा है, ऐसे में सड़कों की दशा कब तक सुधाारी जा सकेगी, कहना मुश्किल है।

वहीं इस हिसाब से मानें तो अक्टूबर तक सड़कों की दशा बदलने की उम्मीद कम है। बहरहाल लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने से चुनाव आचार संहिता अब हट चुकी है, विभाग को अब नए विकास कार्य कराने में कोई अड़चन नहीं है। विभाग की योजना मानसून न आने तक सड़कों को बेहतर बनाने का काम जारी रखने की है।

500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी सरकार

सरकार 200 किलोमीटर से अधिक विभिन्न सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सुंदरीकरण पर 500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी। इसमें कई सड़कें ऐसी हैं, जिनकी मरम्मत व सुदृढ़ीकरण का काम आखिरी बार वर्ष 2012-21 में किया गया था।

विशेष सचिव शशांका आला ने की बैठक

विभाग की विशेष सचिव शशांका आला ने गत शुक्रवार को सड़कों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण पर बैठक की है। सड़कों को लेकर इसी वर्ष काम पूरा करने की अलग-अलग टाइमलाइन दी गई है। ऐसी सड़कों को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है, जिन पर काम लंबे समय से अटका हुआ था। कई सड़कों के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कई सड़कों के लिए टेंडर अगले हफ्ते जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ सड़कों पर इसी माह काम भी पूरा होने वाला है।

टूटी व उबड़-खाबड़ या कमजोर हो चुकी सड़कें बननी शुरू होंगी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सड़कों पर काम प्रायोरिटी-1 व प्रायोरिटी-2 में बांटकर किया जा रहा है। अभी प्रायोरिटी-1 की सड़कों का काम पूरा करने पर जोर है। इससे टूटी व उबड़-खाबड़ या कमजोर हो चुकी सड़कें बननी शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी होने के बाद भी कई इलाकों में सड़कों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।

बड़े स्तर पर सड़कों के सुंदरीकरण की योजना बनाई गई थी

पीडब्ल्यूडी सड़कों को लेकर अपनी योजना में बदलाव करते हुए सड़कों को मजबूत, सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए जोन वाइज छोटे-छोटे टेंडर कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए सड़कों के निर्माण पर काम होगा। पहले दिल्ली भर के लिए बड़े स्तर पर सड़कों के सुंदरीकरण की योजना बनाई गई थी, जिसे लागू नहीं किया जा सका।

सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ सुंदरीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल

मानकों के अनुसार रोड मार्किंग, सड़कों की रेलिंग आदि का पेंट वर्क किया जाएगा। सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर हरियाली बढ़ाई जाएगी और एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी।

इन सड़कों की बदली जानी है दशा

एम्स बारापुला एलिवेटेड रोड, मोदी मिल-चिराग दिल्ली आउटर रिंग रोड, मथुरा रोड, महरौली-महिपालपुर रोड, चर्च रोड आरके पुरम, नेल्सन मंडेला रोड, नोएडा लिंक रोड, चिराग दिल्ली-अफ्रीका एवेन्यू रोड, विकास मार्ग, दल्लुपुरा रोड व शाहदरा रोड शामिल है।

इसके अलावा आउटर रिंग रोड मुकरबा चौक-मधुबन चौक, घिटोरनी रोड-सीपीडब्ल्यूडी तक, राव लक्ष्मी चंद मार्ग, मुकरबा चौक-बुराड़ी फ्लाईओवर आउटर रिंग रोड, खेड़ा कलां-होलंबी कलां मार्ग, मेजर सुदेश गदोक मार्ग नजफगढ़ रोड, गुरु विरजानंद मार्ग, गुरु गोलवलकर मार्ग, मुंडका-टिकरी बार्डर रोहतक रोड, नांगलोई चौक-रिशाल गार्डेन नजफगढ़ नांगलोई रोड आदि सड़कें भी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button