करीब तीन महीने फंसे रहे आठ भारतीय लौट रहे स्वदेश, मालवाहक जहाज डाली के चालक दल में थे शामिल
बाल्टीमोर पुल हादसे के लगभग तीन महीने के बाद मालवाहक जहाज- एमवी डाली पर सवार भारतीय चालक दल के कुछ सदस्य स्वदेश लौट रहे हैं। स्थानीय समाचार रिपोर्ट के मुताबिक आठ भारतीय चालक दल के सदस्य शुक्रवार को भारत के लिए रवाना हो गए। 21 चालक दल के सदस्यों में से चार अभी भी 984 फुट लंबे मालवाहक जहाज पर ही फंसे हैं। जहाज शुक्रवार शाम वर्जीनिया के नॉरफ़ॉक रवाना होगा। चालक दल में शामिल अन्य लोगों को बाल्टीमोर के एक सर्विस अपार्टमेंट में ले जाया गया है। जांच पूरी होने तक वे वहीं रहेंगे। बता दें कि चालक दल के 20 सदस्य भारतीय नागरिक थे। बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकराने के बाद नदी में फंसा मालवाहक जहाज- एमवी डाली और बाल्टीमोर हादसा बीते तीन महीने से लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस जहाज पर 20 भारतीय और एक श्रीलंकाई सवार थे। पुल से टकराने के हादसे की जांच अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी- एफबीआई और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड कर रहे हैं। स्वदेश लौट रहे चालक दल के सदस्यों में एक रसोइया, एक फिटर, एक ऑइलर और कई नाविक शामिल हैं। इन आठ सदस्यों को एक डील के बाद अमेरिका छोड़ने की अनुमति मिली है। वापस लौट रहे लोगों में कोई अधिकारी शामिल नहीं है। चालक दल के बाकी 13 सदस्यों को हादसे की लंबित जांच के कारण फिलहाल अमेरिका में ही रहना पड़ेगा।
फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज 2.6 किमी लंबा
बता दें कि बाल्टीमोर में पैटाप्सको नदी पर बना चार लेन वाला फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज 2.6 किमी लंबा है। बीते 26 मार्च को डाली जहाज के टकराने के बाद पुल ध्वस्त हो गया था। इस दुर्घटना के संबंध में चालक दल के किसी भी सदस्य पर आरोप नहीं लगाया गया है। जहाज ग्रेस ओशन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है और बाल्टीमोर से कोलंबो जा रहा था।