देश

झारखंड: उच्च शिक्षा में आर्थिक तंगी नहीं बनेगी बाधा, अब स्टूडेंट्स 15 लाख तक का ले सकेंगे एजुकेशन लोन, बोले सीएम चंपाई सोरेन

झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के 'गो लाइव ऑफ स्टूडेंट एप्लीकेशन मॉड्यूल' का शुभारंभ किया. उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थी लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

समीक्षा बैठक करते सीएम चंपाई सोरेन

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य का कोई भी विद्यार्थी आर्थिक तंगी की वजह से उच्च और तकनीकी शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा. इस दिशा में सरकार की ओर से कई योजनाएं शुरू की गई हैं. इन योजनाओं का लाभ यहां की गरीब और मेधावी विद्यार्थियों को आसानी से मिले. वे शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में अफसरों को निर्देश दे रहे थे. इस मौके पर उन्होंने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के ‘गो लाइव ऑफ स्टूडेंट एप्लीकेशन मॉड्यूल’ का शुभारंभ किया. इसके तहत जिन विद्यार्थियों का चयन उच्च शिक्षण संस्थान के लिए हो चुका है, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद उन्हें 15 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन उपलब्ध कराया जाएगा.

फ्लैगशिप योजनाओं का मिले पूरा लाभ

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए सरकार ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना जैसी अनेक योजनाएं शुरू की हैं. इन योजनाओं का लाभ गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिलना चाहिए. सरकार का प्रयास है कि यहां के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग के साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, जर्नलिज्म और लॉ जैसे कोर्सेज करने में पैसे की तंगी बाधा नहीं बने.

विद्यार्थियों को अपने ही राज्य में उत्कृष्ट उच्च शिक्षा मिले

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राज्य में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को बेहतर और उत्कृष्ट बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यहां से बड़े पैमाने पर विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों का रुख करते हैं. ऐसे में हमें यह प्रयास करना होगा कि यहां के उच्च शिक्षण संस्थानों में क्वालिटी एजुकेशन के साथ कैंपस प्लेसमेंट की भी मजबूत व्यवस्था हो, ताकि यहां के विद्यार्थी अपने ही राज्य में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छा जॉब भी हासिल कर सकें.

उच्च शिक्षण संस्थानों के भवन निर्माण कार्य में तेजी लाएं

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में कई नए डिग्री कॉलेज के साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कई भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है. इन भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाएं और तय समय सीमा के अंदर पूरा करें, ताकि इसका लाभ यहां के शिक्षकों और विद्यार्थियों को मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कस्बों, छोटे शहरों और प्रखंडों में कई नए कॉलेज खोले जा रहे हैं, ताकि यहां के विद्यार्थियों को अपने घर के आसपास ही बेहतर और उच्च शिक्षा मिल सके.

ट्राइबल यूनिवर्सिटी को जल्द बनाएं क्रियाशील

मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर में खोली जानेवाली ट्राइबल यूनिवर्सिटी को जल्द क्रियाशील बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी इस राज्य के लिए काफी काफी मायने रखेगी. इससे यहां की जनजातीय भाषाओं को बढ़ावा मिलेगा. ऐसे में इस विश्वविद्यालय को शुरू करने को लेकर नियुक्ति समेत अन्य सभी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करें.

बैठक में ये थे मौजूद

मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग के प्रधान सचिव राहुल कुमार पुरवार, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, निदेशक उच्च शिक्षा रामनिवास यादव, निदेशक तकनीकी शिक्षा सुनील कुमार, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम के कार्यपालक निदेशक संजय कुजूर एवं महाप्रबंधक अविनाश कुमार दीपक , एचडीएफसी बैंक झारखंड जोनल हेड अभिषेक कुमार, क्लस्टर हेड रांची धर्मेंद्र कुमार, गवर्नमेंट बैंकिंग हेड नवनीत गांधी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button