देश

EVM का जन्म ऐसे मुहूर्त में हुआ कि उसे गाली खानी है, ऐसा क्यों बोले चुनाव आयोग के प्रमुख…

 लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग यानी ECI के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अधिसूचना भी सौंप दी है।

इसी बीच मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर उठने वाले सवालों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम को अब आराम करने दीजिए, क्योंकि अगले चुनाव में फिर उसे गाली खानी है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान आयुक्त कुमार ने कहा, ‘अब तो सबके सामने है। अब तो सबको पता है। उसको बेचारी को क्यों पीटना है।

उसको उससे दूर रहते हैं। थोड़े दिन उसको भी आराम करने दीजिए। अगले चुनाव में बाहर आएगी। फिर उसी तरह से उठेगी, बैटरी बदलेंगे, पेपर बदलेंगे, फिर वो गाली खाएगी। फिर वो अपना रिजल्ट अच्छे से दिखाएगी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले 20-22 इलेक्शन से ऐसे रिजल्ट दिखा रही है। सरकार एक जगह से दूसरी जगह बदलती चली जाती हैं पूरे राज्यों में बहुत सारों में।

तो उसका शायद जब मुहूर्त ऐसा था जब जन्म हुआ तब ऐसा था कि उसे गाली खानी है। वो बहुत भरोसेमंद चीज है और तटस्थ हो चुकी है और अपना काम करती रहती है।’

महात्मा गांधी को समर्पित किया चुनाव
पीटीआई भाषा के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने ‘हिंसा मुक्त’ लोकसभा चुनाव को गुरुवार को महात्मा गांधी को समर्पित किया और कहा कि आयोग ने देश में अशांति पैदा कर सकने वाली ‘अफवाहों एवं बेबुनियाद संदेहों’ से चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतार देने की कोशिश को पूरी तरह विफल कर दिया।

आयुक्त कुमार और चुनाव आयुक्त द्वय ज्ञानेश कुमार एवं एस एस संधू राष्ट्रपति मुर्मू को 18 वीं लोकसभा के गठन की अधिसूचना सौंपने के बाद महात्मा गांधी के स्मारक गए।

चुनाव के नतीजे
मंगलवार को घोषित हुए नतीजों के मुताबिक, देश की 543 लोकसभा सीटों में से 293 NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के खाते में आई हैं।

जबकि, 233 सीटें विपक्षी गठबंधन INDIA को मिली हैं। खबरें हैं कि नरेंद्र मोदी आगामी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

The post EVM का जन्म ऐसे मुहूर्त में हुआ कि उसे गाली खानी है, ऐसा क्यों बोले चुनाव आयोग के प्रमुख… appeared first on .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button