देश

लोकसभा चुनाव के नतीजों पर दुनिया ने क्या कहा…

नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी के लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने पर पूरी दुनिया से प्रतिक्रियाएं आई हैं।

अमेरिका ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जीत बताया।

अमेरिका ने दुनिया के सबसे विशाल चुनाव पूरे हो जाने पर भारत को बधाई दी है। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रवक्ता जॉन कर्बी ने कहा कि भारत के लोगों ने अपनी इच्छाएं जाहिर कर दी हैं।

पश्चिमी देशों से लेकर भारत के पड़ोसियों तक कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने जाने पर बधाई दी।

बधाई देने वालों में नेपाल, मॉरिशस और भूटान से लेकर मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइजू तक शामिल हैं जिनके सत्ता में आने के बाद से भारत और मालदीव के रिश्तों में कुछ तनाव रहा है।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए आम चुनाव जीतने पर बधाई। मैं दोनों देशों की साझा स्थिरता और उन्नति के लिए मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूं।

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भी बधाई संदेश भेजा।

जापान सरकार के प्रवक्ता योशीमासा हायाशी ने भारत जैसे महत्वपूर्ण साझीदार का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा,हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले सत्ताधारी गठबंधन की जीत पर उन्हें बधाई देते हैं।

पश्चिम से बधाई इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर बधाई दी और भारत व इटली के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई।

उन्होंने लिखा, “चुनावों में जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई। भविष्य के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं. मुझे पूरा यकीन है कि हम भारत और इटली के बीच दोस्ती को मजबूत बनाने के लिए सहयोग जारी रखेंगे।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने भारत और उसके मतदाताओं की विशाल चुनावी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी करने के लिए तारीफ की।

उन्होंने कहा, “हम भारतीयों के इतनी विशाल चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने और उसे पूरी करने के लिए भारत सरकार और उसके मतदाताओं की तारीफ करते हैं। मिलर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि भारत और अमेरिका के बीच करीबी सहयोग जारी रहेगा. यह एक महत्वपूर्ण साझीदारी है, सरकार के स्तर पर भी और लोगों के स्तर पर भी।

और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह जारी रहेगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में जीत पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नरेंद्र मोदी को बधाई पत्र भेजा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने भी भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सफलता पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, “भारत के लोगों को लोकतंत्र के इस विशाल अभ्यास पर बधाई।

क्या बोले नरेंद्र मोदी? तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह विकसित भारत बनाने के लिए' सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, चाहे वहां किसी की भी सरकार हो।

चुनाव के नतीजे आने के बाद मंगलवार शाम को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बननी तय है।

इसके लिए मैं देशवासियों का ऋणी हूं। यह विकसित भारत की जीत है” उन्होंने कहा कि 1962 के बाद यह पहली बार है कि कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है।

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को लेकर मोदी ने कहा, “पूरा गठबंधन, सारे विरोधी मिलकर उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी बीजेपी ने जीती।

NDA के तीसरे कार्यकाल में देश कई बड़े फैसलों का नया अध्याय लिखेगा” नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज की यह विजय, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है। यह भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है। यह विकसित भारत के प्रण की जीत है. यह सबका साथ-सबका विकास, इस मंत्र की जीत है। ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है”।

The post लोकसभा चुनाव के नतीजों पर दुनिया ने क्या कहा… appeared first on .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button