7 अक्टूबर दोबारा नहीं होगा; हमास के खिलाफ बेंजामिन नेतन्याहू फिर तैयार, अब क्या प्लान…
हमास के खिलाफ इजरायल फिर कार्रवाई तेज करने की तैयारी में है।
रविवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिर इसके संकेत दे दिए हैंठ।
उनका कहना है कि इजरायल यह सुनिश्चित करना चाहता है कि दोबारा 7 अक्टूबर जैसा हमला न हो। इजरायल राफा में सैन्य कार्रवाई शुरू करने की योजना तैयार कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को नेतन्याहू ने कहा, ‘हम वहां जाएंगे। हम छोड़ने वाले नहीं हैं। आप जानते हैं मेरी एक सीमा है।
आप जानते हैं कि सीमा क्या है? वो 7 अक्टूबर दोबारा नहीं होगा। दोबारा कभी नहीं होगा। ऐसा करने के लिए हमें हमास के आतंकवादियों की सेना को खत्म करना होगा।’
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर दिया था। साथ ही उस दौरान सैकड़ों लोगों को बंधक बनाए जाने की खबरें भी थीं। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष जारी है।
बाइडेन को दिया जवाब
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को कहा कि उन्हें लगता है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में हमास के खिलाफ अपने युद्ध के तरीके से ‘इजरायल की मदद करने के बजाय उसे नुकसान’ पहुंचा रहे हैं।
अमेरिकी नेता ने सात अक्टूबर के हमले के बाद हमास के खिलाफ कार्रवाई के इजरायल के अधिकार के प्रति समर्थन जताया लेकिन साथ ही कहा कि नेतन्याहू को ‘इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप निर्दोष लोगों की मौत की घटनाओं पर और ध्यान देना चाहिए।’
इसपर नेतन्याहू ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि आखिर राष्ट्रपति का मतलब क्या है, लेकिन अगर उनका मतलब यह है कि मैं अधिकांश इजरायली नागरिकों की इच्छा के खिलाफ अपनी निजी नीतियों को आगे बढ़ा रहा हूं और यह इजरायल के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है, तो वह दोनों ही बातों पर गलत हैं।’