भाजपा अब मुझे पार्टी जॉइन कराना चाहेगी… महुआ मोइत्रा ने क्यों कहा ऐसा, रामलला पर भी बोलीं…
तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के भाजपा में आने पर तंज कसा है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा जिस तरह से नेताओं को जॉइन करा रही है, जिन्हें कभी भ्रष्ट कहती थी। उस तरह से एक दिन वह चाहेगी कि मैं भी उनकी पार्टी का हिस्सा बन जाऊं।
यह इनका गिरता हुआ स्तर है। महुआ मोइत्रा को बीते साल कैश के बदले संसद में सवाल पूछे जाने के आरोपों पर सांसदी गंवानी पड़ी थी।
उन पर आरोप था कि उन्होंने एक कारोबारी से पैसों के एवज में संसद में गौतम अडानी से जुड़े सवाल पूछे थे।
यही नहीं संसद की अपनी लॉगइन आईडी भी उन्होंने उस कारोबारी के स्टाफ से शेयर की थी और उसी के यहां से सवाल अपलोड किए गए थे।
महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब रामलला की कृपा से 2024 के चुनाव में 400 सीटें आ ही रही हैं तो फिर भाजपा हर नेता को अपने ही पाले में लाने के लिए इतनी बेचैन क्यों है।
उन्हें भी वह ला रही है, जिनको किसी दौर में उसने करप्ट घोषित किया था। इसी तरह चलता रहा तो वह जल्दी ही मुझे भी अपनी पार्टी में लेना चाहेंगे।’
बता दें कि महुआ मोइत्रा को भले ही सांसदी गंवानी पड़ी है, लेकिन टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी का उन पर भरोसा कम नहीं हुआ है। उन्होंने महुआ की ही तरफदारी करते हुए कहा था कि महुआ को निलंबित करने से उन्हें ही फायदा होगा।
ममता बनर्जी के रवैये से माना जा रहा है कि महुआ मोइत्रा एक बार फिर से कृष्णानगर लोकसभा सीट से मैदान में उतरेंगी, जहां से वह सांसद थीं। बता दें कि जिन अशोक चव्हाण को लेकर महुआ मोइत्रा ने तंज कसा है, उन्हें आदर्श हाउसिंग घोटाले के चलते सीएम पद छोड़ना पड़ा था।
अशोक चव्हाण को राज्यसभा भी भेजा जा रहा है और वह आज या फिर कल ही महाराष्ट्र में नामांकन भी दाखिल कर सकते हैं। भाजपा लीडरशिप का मानना है कि चव्हाण की एंट्री से उसे मराठवाड़ा में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी।